India is scheduled to play three T20, ODI and Five test match against England in the Upcoming weeks. India will first play T20 series against Host england. After Four Years, India is touring england for any bilateral series. Kohli and company have a great chance to write a new history. But, three English batsman can be biggest threat for indian bowling attack.
3 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मैच ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगभग चार साल बाद इंग्लैंड दौरे पर आई है. इंग्लैंड की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अपने करियर के बेस्ट दौर से गुजर रहे हैं. इसलिए, भारतीय टीम को ये सीरीज जीतना है. तो सभी खिलाड़ियों को अपना शत-प्रतिशत योगदान देना होगा. खैर, आज हम बात करते हैं इंग्लैंड के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जो टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.